पीएनबी कर्मियों का घरना समाप्त, आधे दिन ही हुआ काम
पीएनबी कर्मियों का घरना समाप्त, आधे दिन ही हुआ काम
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों का धरना गुरुवार की दोपहर समाप्त हो गया। बुधवार से चल रहे धरने को लेकर यूनियन की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंची, इसके बाद उन्होंने आरोपी अधिकारी पर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। दोपहर बाद शामली और मुजफ्फरनगर दोनों जनपदों की बैंक शाखाएं खुल गई। हालांकि दोपहर बाद ही शाखाएं खुली, जिस कारण पूर्ण कार्य नहीं हो सकें। पीएनबी के जनपद मुख्यालय पर आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ओफिसर्स एशोसिएशन व पीएनबी एससीएसटी फेलफेयर एशोसिएशन के आह्वान पर मुजफ्फरनगर व शामली की 85 शाखाओं के पीएनबी कर्मचारी धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने प्रर्दशन करते हुए पीएनबी के अंचल प्रबंधक मेरठ बलबीर सिंह पर कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। बुधवार को धरने के चलते मुजफ्फरनगर और शामली में सभी बैंक शाखों का कामकाज बंद होने के चलते एमडी ने संज्ञान लिया। गुरुवार को धरने पर बैठे यूनियन के पदाधिकारी को उक्त अधिकारी की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सभी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ओफिसर्स ऐशिसियन व पंजाब नैशनल बैंक एससीएसटी फेलफेयर ऐशिशियन के एसिस्टेंट जनरल सेकेट्री गौरव किशोर ने बताया कि धरना समाप्त कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर और शामली की सभी बैंक शाखों में कामकाज गुरुवार से शुरू हो गया है। धरने पर एलडीएम सुरेंद्र शर्मा, नीलमनी, पंकज सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमृता सिंह सहित शामली, बिजनौर, सहारनपुर के पीएनबी बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।