सिद्दपीठ योग माता मंदिर के रास्ते को कब्जा मुक्त कराने को दिया धरना
सिद्दपीठ योग माता मंदिर के रास्ते को कब्जा मुक्त कराने को दिया धरना
मीरापुर में सैकड़ों वर्ष पुराने सिद्दपीठ योगमाता मंदिर के 38 फुट चौड़े रास्ते पर दबंगों व विशेष समुदाय के लोगों द्वारा कब्जा कर निर्माण कर लेने के कारण मंदिर में आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के धरने पर पहुँचे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि मीरापुर में सैकड़ों वर्ष पुराने सिद्दिपीठ योगमाता मंदिर के 38 फुट चौड़े रास्ते पर कब्जे के कारण अब रास्ते की चौडाई दस फुट से भी कम रह गई है, जिसकी वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं यह रास्ता आमजनमानसच नगरवासियों के लिये भी मुख्य रास्ता है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। इस संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सैंपा गया। ज्ञापन में मोहन प्रजापति ने कहा है कि इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। अगर प्रशासन अपने स्तर से एक सप्ताह के अंदर मन्दिर के रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं कराता है तो हम मीरापुर में बड़ी पंचायत कर अपने तरीके से रास्ता को कब्जा मुक्त कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में सभासद विकास गौतम, अजय, शिव कुमार प्रजापति, राजा पुजापति, विनोद, हरिकिशन, दीपक, अनुमोल, योगेश, हरबीर पाल, नयन पाल, सुभाष, धनी धीमान, सागर प्रजापति, महक, सिंटू प्रजापति, रजनी देवी, राजकली, सुनिता, संगीता, विनय पाल, इलम सिंह, दिनेश पाल, नरेश सैनी, दीपक, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।