Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरProtests Erupt Over Encroachment at Historic Yogmata Temple in Meerapur

सिद्दपीठ योग माता मंदिर के रास्ते को कब्जा मुक्त कराने को दिया धरना

सिद्दपीठ योग माता मंदिर के रास्ते को कब्जा मुक्त कराने को दिया धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 20 Sep 2024 06:36 PM
share Share

मीरापुर में सैकड़ों वर्ष पुराने सिद्दपीठ योगमाता मंदिर के 38 फुट चौड़े रास्ते पर दबंगों व विशेष समुदाय के लोगों द्वारा कब्जा कर निर्माण कर लेने के कारण मंदिर में आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के धरने पर पहुँचे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि मीरापुर में सैकड़ों वर्ष पुराने सिद्दिपीठ योगमाता मंदिर के 38 फुट चौड़े रास्ते पर कब्जे के कारण अब रास्ते की चौडाई दस फुट से भी कम रह गई है, जिसकी वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं यह रास्ता आमजनमानसच नगरवासियों के लिये भी मुख्य रास्ता है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। इस संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सैंपा गया। ज्ञापन में मोहन प्रजापति ने कहा है कि इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। अगर प्रशासन अपने स्तर से एक सप्ताह के अंदर मन्दिर के रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं कराता है तो हम मीरापुर में बड़ी पंचायत कर अपने तरीके से रास्ता को कब्जा मुक्त कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में सभासद विकास गौतम, अजय, शिव कुमार प्रजापति, राजा पुजापति, विनोद, हरिकिशन, दीपक, अनुमोल, योगेश, हरबीर पाल, नयन पाल, सुभाष, धनी धीमान, सागर प्रजापति, महक, सिंटू प्रजापति, रजनी देवी, राजकली, सुनिता, संगीता, विनय पाल, इलम सिंह, दिनेश पाल, नरेश सैनी, दीपक, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें