अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
Muzaffar-nagar News - अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
तहसील में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार विपिन कुमार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को डा1 भीमराव अम्बेडकर बौद्ध ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति समुदाय के दर्जनों लोग एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियों का कहना था कि शासन व प्रशासन की ओर से भुईयार, अनुसूचित हिंदू जुलाहा, कोरी, कबीरपंथी, बुनकर आदि पिछड़ी जातियों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं। जिसको लेकर अनुसूचित समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है। प्रर्दशनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार विपिन कुमार को प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सीपी सिंह, मोतीराम, जयप्रकाश, बाबू सिंह, चंद्रपाल सिंह, गजे सिंह, फूल सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, जयपाल सिंह, संदीप कुमार, शशी भूषण, बृजेश कुमार, प्रमोद कुशाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।