सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के विरोध में प्रदर्शन

जाट महासभा के पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर विभिन्न वीडियो डलने के विरोध में प्रदर्शन किया । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 10 Feb 2021 04:00 AM
share Share

जाट महासभा के पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर विभिन्न वीडियो डलने के विरोध में प्रदर्शन किया । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जाट महासभा के पदाधिकारीयों ने बताया कि वह प्रशासन के संज्ञान में यह तथ्य लाना चाहते है कि जातिगत हिंसा व विद्वेश फैलाकर अराजकता फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है । इस वीडियों में पूरे जाट समाज, भारतीय फौज की जाट रेजीमेन्ट, किसान नेता राकेश टिकैत आदि को मां, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व धमकी दी जा रही है। सेना की रेजीमेन्ट के बारे में यह अपमानजनक भाषा व धमकी देश द्रोह की श्रेणी के अन्तर्गत आता है । इस वीडियों के वायरल होने के पश्चात से जाट समुदाय में बेहद आक्रोश है। वायरल वीडियो से किसी भी क्षण लोक शान्ति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। मुजफ्फरनगर जनपद एक अत्यन्त संवेदनशील जिला है जो वर्ष 2013 में हिंसा की आग में जल चुका है। जिसे सेना के आने पर ही रोका जा सका था। प्रशासन से मांग की गई कि वायरल वीडियो के सम्बन्ध में तुरन्त सुसंगत धाराओं व देश द्रोह का मुकदमा कायम कराने तथा दोषी को गिरफ्तार कर दण्डित कराया जाएं। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें