प्रॉपर्टी डीलर पर अवैध कब्जा का आरोप, कश्यप समाज का तहसील में धरना
प्रॉपर्टी डीलर पर अवैध कब्जा का आरोप, कश्यप समाज का तहसील में धरना
कस्बे की वीर इंक्लेव कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लाट पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कश्यप समाज ने धरना शुरु कर दिया है। तहसील परिसर में धरने पर बैठे गांव कुरावा निवासी मनीष कश्यप ने बताया कि वीर इन्क्लेव कालोनी में उसने गत 10 मार्च 23 को एक प्लाट का बैनामा कराया था। प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट के आगे पिलर खड़ा कर गेट बना दिया है। जिससे उसके प्लाट का फ्रंट खत्म हो गया है। जिसका विरोध करने पर प्रॉपर्टी डीलर व उसके गुंडों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। मनीष कश्यप ने बताया कि इस मामले में एसडीएम व सीओ को भी शिकायती पत्र दिया जा चुका है। जब तक उसके प्लाट से अवैध कब्जा हटाने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई नही होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर मा. सुशील कश्यप, श्रीनिवास, राजबीर, अरविंद, कृष्ण, लोकिन्द्र, जगदीश, ऋषिपाल, रुबी, माला, मितलेश, दीपा सहित कश्यप समाज के दर्जनों महिला, पुरुष मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।