केंद्रीय मंत्री से मिले प्रजापति, कश्यप समाज के लोग
केंद्रीय मंत्री से मिले प्रजापति, कश्यप समाज के लोग
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निवास स्थिान पहुंच कर प्रजापति और कश्यप समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया । उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा। शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा, राष्ट्रीय प्रजापति कुम्हार, अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति, कश्यपक कुमाहर, प्रजापति माझी निषाद राजभर महासंघ और कश्यप समाज संघर्ष मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी ने ए -टू-जेड आवास पर केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आपके माध्यम से ज्ञापन प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तुत है। जिसमें गोंड, मंझवार, शल्पिकार, तुराहा,पासी , बेलदार मुख्य जातियां भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति की अनुसूची में शामिल है और आरक्षित है। लेकिन उनकी उपजातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिल रहा। उन्होंने 17 पिछड़ी जातियों जिसमें कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बन्दि, धीमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुवा, भर, और राजभर जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को सौंपा। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह सैद्धांतिक रूप से अन्य पिछडा वर्ग के लोगों द्वारा उठाई गई मांग से सहमत हैं और वह उनकी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।