ओटीएस में 89 हजार लोगों ने जमा कराए 79 करोड़ की धनराशि
Muzaffar-nagar News - ओटीएस में 89 हजार लोगों ने जमा कराए 79 करोड़ की धनराशि
जनपद में पावर कारपोरेशन के बकायेदार ओटीएस का लाभ नहीं उठा रहे हैं। जिस कारण ओटीएस योजना के तहत विभाग को अधिक राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है। पावर कारपोरेशन के द्वारा ओटीएस के दूसरे चरण की समय सीमा में 22 जनवरी तक की वृद्धि की गई है। ओटीएस योजना के तहत अभी तक 89,450 लोगों ने 79 करोड रुपये विभाग में जमा कराए हैं। बड़े बकायेदारों को लाभ पहुंचे और राजस्व की वसूली करने के लिए पावर कारपोरेशन ने ओटीएस योजना का शुरू किया हुआ है। यह योजना 15 दिसम्बर से चल रही है। 31 दिसम्बर को इस योजना का पहला चरण समाप्त हो गया था। जनपद में बकायेदार ओटीएस योजना का लाभ नहीं उठाया जा रहा है। जनपद में करीब 5.84 लाख बकायेदारों पर करीब 510 करोड रुपए का बिजली बिल बकाया है। इन उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत लाभ मिल सकता है, लेकिन पहले चरण में केवल 58 हजार उपभोक्ताओं के द्वारा 52 करोड रुपए जमा कराए गए है। अब एक जनवरी से दूसरा चरण चल रहा है। जो 15 जनवरी को पूरा हो गया था, लेकिन पावर कारपोरेशन के द्वारा दूसरे चरण की समय सीमा में 22 जनवरी तक की वृद्धि की गई है। अभी तक ओटीएस योजना के तहत 89450 लोगों के द्वारा 79 करोड की धनराशि जमा कराई गई है।
--------------------
कोट
ओटीएस योजना के तहत करीब 5.84 लाख उपभोक्ताओं के द्वारा करीब 510 करोड रुपये जमा किए जाने हैं। उक्त लोग ओटीएस का लाभ नहीं उठ रहे हैं। अभी तक 89450 लोगों के द्वारा 79 करोड रुपये जमा कराए गए हैं। ओटीएस योजना का दूसरा चरण बढाकर 22 जनवरी तक कर दिया गया है। उपभोक्ताओं से अपील है कि ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराते हुए लाभ उठाए।
पवन अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।