खतौली पुलिस ने शोरूम में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े
खतौली पुलिस ने शोरूम में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े
खतौली कस्बे में 13 अगस्त को जीटी रोड स्थित बुलेट के शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की गई नगदी बरामद की गई है। शोरूम में सफाई का काम करने वाले कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया गया। रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने प्रेस वार्ता मे बताया कि 13 अगस्त को खतौली स्थित बुलेट के शोरूम में लाखों की चोरी हो गई थी। पुलिस ने जैननगर निवासी सुमित कुमार जैन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें में लगाई गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे चीतल कट के पास से तीनों चोरों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की रकम से तीन लाख चालीस हजार की नगदी बरामद की गई, इसके अलावा एक बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए चोर सोनू पुत्र कालू, विनीत पुत्र प्रदीप, सामंत उर्फ सौरभ पुत्र परविंदर निवासी गांव पीपलहेडा है। उन्होंने बताया कि सौरभ बुलेट के शोरूम में सफाई का काम करता था। सौरभ ने अपने गांव के रहने वाले दोनों युवकों के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया। शोरूम के सभी शटर बंद कर दिए गए जबकि पीछे वाले रास्ते का शटर खुला छोड़ दिया गया। रात के समय तीनों ने मिलकर शोरूम से साढे चार लाख की नगदी चोरी कर ली थी। पूछताछ के बाद तीनों चोरों का चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।