Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice sent to jail for the arrest of wildlife traffickers

वन्य जीवों के गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल

Muzaffar-nagar News - सेन्चुरी क्षेत्र में वन्य जीवों की घटती संख्या के संकेत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 19 May 2021 06:52 PM
share Share
Follow Us on

वन्य जीवों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भोपा पुलिस ने भोकरहेड़ी के जंगल से गिरफ्तार किया था जिनके पास से तीन अजगर व 37 कछुओं को बरामद किया गया था बुधवार को आरोपियों को जेल भेजा गया। वहीं वन्य जीवों के लिये सुरक्षित किये सेन्चुरी क्षेत्र में वन्य जीवों की तस्करी के चलते उनकी संख्या में लगातार गिरावट के संकेत मिल रहे हैं गंगा व सोलानी नदी में जलीय जन्तुओं का शिकार धड़ल्ले से हो रहा है जिससे नदियों के किनारे रहने वाले स्थलीय जन्तुओं के विलुप्त होने का खतरा उतपन्न हो गया है ।

हस्तिनापुर सेन्चुरी क्षेत्र में मोरना ब्लॉक् क्षेत्र का एक बड़ा भूभाग आता है ककरौली, मोरना, शुक्रताल व भोकरहेड़ी के खादर खोला के जंगल मे अनेक प्रजाति के वन्य जीव निवास करते रहें हैं पर्यावरण व वन्य जीवों की सुरक्षा आदि प्रबन्ध के लिये शुकतीर्थ में वन विभाग का कार्यालय भी स्थापित है जहाँ क्षेत्र में दर्जनों कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। दो वर्ष पूर्व तक ककरौली, टनहेड़ा,बेहड़ा सादात,निजामपुर,केडी,गंगदासपुर के खोला खादर व आबादी में अजगर दिखाई पड़ते थे इसके अलावा शुकतीर्थ खादर में अजगर दिखाई देते थे पिछले दो वर्षों में अजगर के दिखाई देने की सूचना कम ही मिली हैं इसके अलावा गुलदार की उपस्थिति बेहड़ा सादात, दौलतपुर, शुकतीर्थ, भोकरहेड़ी, योगेन्द्रनगर के जंगल मे दिखाई पड़ती थी जिनकी उपस्थिति के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे डेढ़ वर्ष पूर्व भोकरहेड़ी के जंगल मे गुलदार को खटका लगाकर ज़िन्दा पकड़ने का प्रयास शिकारियों द्वारा किया गया था। इसके अलावा शुकतीर्थ गंगा में घड़ियालों की उपस्थिति कम होने के संकेत हैं तथा गत वर्ष भोपा जंग नहर पुल पर भोपा पुलिस द्वारा रेड सेन्ड बोआ नामक दुर्लभ साँप की तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा गया था। जानकारों की माने तो भोकरहेड़ी, शुक्रतारी, बहुपुरा आदि गांवों के जंगल मे मिलने वाले रेड सेन्ड बोआ सांप की उपस्थिति नगण्य मात्र है सेही, कोबरा साँप, पटडा गोह ,नेवला आदि जानवरों की संख्या में भी कमी के संकेत हैं गाँव बेलड़ा,भोकरहेड़ी, दरियाबाद के जंगल मे जंगली तीतर का शिकार धड़ल्ले से हुआ है वहीं बेहड़ा सादात व योगेन्द्रनगर के जंगल मे राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले प्रकाश में आये हैं वहीं बिहारगढ़, शुकतीर्थ, अलमावाला क्षेत्र में गंगा व सोलानी नदियों में जलीय जन्तुओं का शिकार सेन्चुरी क्षेत्र में जानवरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि वन्य जीवों की तस्करी करने वाले दोनों आरोपी अरविन्द व गौरव निवासी योगेन्द्रनगर पर अपराध संख्या 158 /21 धारा 2/9/29/50/51/वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है

मोरना वन रेंज के क्षेत्राधिकारी सिंहराज पुण्डीर ने बताया कि वन्य जीवों की संखया का कोई आंकड़ा विभाग के पास नही है रात्रि गश्त के दौरान वन्य जंतुओं पर नज़र रखी जाती है व सन्दिग्ध व्यक्तियों पर भी नज़र बनाई जाती रही है शिकार व तस्करी आदि की घटना को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें