बैंक में नकली नोट ले जाने वाला आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
बैंक में नकली नोट ले जाने वाला आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र पर हजारो के नकली नोट जमा करने आए युवक को पुलिस अभी तक नहीं पकड पाई है। जबकि आरोपी युवक कई सीसी टीवी कैमरे मे भी कैद हुआ है। बताया गया है कि सेवा केन्द्र पर जो नोट जमा कराने आया था वो सभी तीन नम्बरों के ही थे। पुलिस आरोपी युवक को जल्द पकडने का दावा कर रही है। होली चौक पर एक बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र यश रहेजा खोला हुआ है। शुक्रवार को रमजानी नाम का एक युवक सेवा केन्द्र पर पहुंचा।युवक ने जेब से पच्चीस हजार की नगदी यश रहेजा को देकर कहा कि इसको खाते में जमा करना है। यश ने नोटों को हाथ मे लिया तो देखता रह गया।पच्चीस हजार के सभी नोटों पर तीन नम्बर पडे हुए थे। यश ने युवक ने कहा कि ये तो नकली है तुम्हे कहा से मिले है।युवक ने कहा कि इसको मेरे खाते में जमा कर दो। युवक ने कहा कि अभी करता हू। यश ने नकली नोटों के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक सेवा केन्द्र से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नोटों की जांच पडताल की तो वो नकली थे। बताया गया है कि नकली नोट वाला आरोपी युवक केन्द्र के अलावा आसपास क्षेत्र में कई जगहों पर लगे सी सी टीवी कैमरों में कैद हुआ है। कैमरे मे कैद होने के बाद भी पुलिस आरोपी युवक को अभी तक नहीं पकड पाई है। आरोपी युवक जिस केन्द्र पर रूपये जमा कराने आया था वो सभी नोट नकली होना बता रहा है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने कागज की गडडी बनाई हुई थी जिसमे एक उपर व दूसरा नीचे पांच सौ का नोट लगा हुआ था। जिस तरह से पुलिस घटना की जानकारी दे रही है कही ना कही पुलिस आरोपी को बचाने के प्रयास में लग गई है,हालकि पुलिस नकली नोट वाले आरोपी युवक को जल्द पकडने का दावा कर रही है। क्षेत्रीय दरोगा विक्रांत कुमारका कहना है कि नकली नोटों के बारे में सूचना मिली थी। नकली नोट जमा कराने वाले आरोपी युवक की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।