Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरPolice Form Five Teams to Solve Robbery Case in Shahpur Village

शाहपुर में डकैती के खुलासे में पांच टीमों का गठन

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में डकैती के मामले की जांच के लिए एसपी देहात के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई हैं। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस तीन घटनाओं में एक ही गिरोह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 21 Nov 2024 09:38 PM
share Share

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में डकैती के खुलासे के लिए एसपी देहात के निर्देशन में पांच टीमों का गठन किया है। सभी टीमें अलग अलग बिंदुओं पर काम कर रही है। बदमाशों ने पिछले दिनों मन्सूरपुर व नई मंडी क्षेत्र के विलासपुर में घटना की तरह ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस तीनों घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ मानकर चल रही है। तीनों वारदातों में संदिग्ध दिखाई देने वाले बदमाशों का पुलिस मिलान कर रही है। शाहपुर क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी राजाराम अपने तीन बेटों के साथ गांव के बाहरी छोर पर मकान में रहते है। मंगलवार की रात बदमाश मकान की पिछली दीवार फांदकर भीतर दाखिल हो गए और मकान में सो रहे परिवार को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। लगभग दो घंटे तक बदमाश मकान में लूटपाट करते हुए कमरों को तसल्ली से खंगालते रहे। वारदात के बाद बदमाश परिवार को बंधक बनाकर फरार हो गए। किसी तरह परिवार ने बंधनमुक्त होकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना कि मन्सूरपुर क्षेत्र व नई मंडी क्षेत्र में हुई घटनाओं की तरह ही बदमाशों ने शाहपुर क्षेत्र में घटना की है। दोनों घटनाओं का शाहपुर की घटना से मिलान कर वारदात के खुलासे में जुटी हुई है। कुछ संदिग्ध पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें