16.65 लाख की धोखाधड़ी करने पर रिपोर्ट दर्ज
16.65 लाख की धोखाधड़ी करने पर रिपोर्ट दर्ज16.65 लाख की धोखाधड़ी करने पर रिपोर्ट दर्ज16.65 लाख की धोखाधड़ी करने पर रिपोर्ट दर्ज16.65 लाख की धोखाधड़ी कर
शहर कोतवाली पुलिस ने 16.65 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी युवक चंडीगढ का निवासी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला रूडकी रोड निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वह प्रॉपर्टी में निवेश के इच्छुक था। कई वर्ष पूर्व उनके मित्र उदयवीर सिंह ने पुनीत नंदा निवासी सेक्टर आठ चंडीगढ़ (पंजाब) से मुलाकात कराई थी। पुनीत ने बताया था कि उनकी कंपनी आंध्र प्रदेश में कृषि भूमि की खरीद-फरोख्त के साथ-साथ फलों के बाग को विकसित करके देती है। उनकी कंपनी बाग लगाकर आधुनिक तरीकों से ज्यादा फलों का उत्पादन कर लाभ कमाती है। पीड़ित ने आरोपित पर विश्वास में आकर 16 .65 लाख रुपये आंध्र प्रदेश में जमीन खरीद कर फलों के बाग लगाने पर निवेश कर दिए। काफी दिन के बाद भी पुनीत नंदा ने उनकी जमीन पर बाग नहीं लगाया और न ही उनकी बाकी बची तीन एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई। काफी समय बाद पता चला कि पुनीत नंदा व उसके सहयोगी आंध्र प्रदेश से अपनी चल और अचल संपत्ति बेचकर भाग गए हैं। पुलिस ने इस मामले की तहरीर लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।