पुलिस मुठभेड़ में किसान से लूट करने वाले बदमाश दबोचे
Muzaffar-nagar News - पुलिस मुठभेड़ में किसान से लूट करने वाले बदमाश दबोचे

शहर कोतवाली पुलिस की बडकली मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व मलीरा के किसान से दो लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने घायन बदमाशों से लूटी गयी दो लाख की नगदी, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में कुछ दिन पूर्व बैंक के बाहर किसान महेश त्यागी से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपए लूट लिए थे। एसएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि किसान से लूट करने वाले बदमाश बडकली मोड़ के पास खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश विशाल व विशेष निवासीगण आखलौर से दो लाख की नगदी, दो तमंचे व बाइक बरामद हुई है। बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व किसान से बैंक के बाहर दो लाख रुपये लूटे थे। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। बदमाशों से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।