Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter Notorious Criminal Ajay Killed in Muzaffarnagar
पुलिस एनकाउंटर की मजिस्ट्रीरियल जांच शुरू
Muzaffar-nagar News - एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार ने बताया कि 10 दिसम्बर बुढाना पुलिस की 25 हजार के ईनामी अपराधी अभियुक्त अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल निवासी ग्राम बसायज थाना जान
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 10 Jan 2025 06:22 PM
एसडीएम बुढाना राजकुमार ने बताया कि 10 दिसम्बर बुढाना पुलिस की 25 हजार के ईनामी अपराधी अभियुक्त अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल निवासी ग्राम बसायज थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर की मुठभेड हो गयी थी। पुलिस मुठभेड में इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच के लिए बुढाना एसडीएम को नामित किया गया है। उन्होंने का कि यदि ष्घटना का कोई चश्मदीद गवाह अपना लिखित व मोखिक बयान देना चाहता है तो उनके कार्यालय में 15 जनवरी को उपस्थित होकर बयान दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।