मुज़फ्फरनगर : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश हुआ घायल
Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना पुलिस ने सुबह एक मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद उर्फ काला को घायल कर दिया। उसे पैर में गोली लगी है और उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा, खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल...

बुढ़ाना पुलिस के साथ दिन निकलते ही हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक बाइक व अवैध असलाह बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल बदमाश पर 25 मुकदमे पंजीकृत हैं। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सुबह विज्ञाना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में बुढ़ाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद उर्फ काला निवासी गांव अलीपुर अटेरना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक बिना नम्बर की बाइक, एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।