मांडी गांव के किशोर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
Muzaffar-nagar News - -- चचेरी बहन से पे्रम प्रसंग में रोडा बनने पर आरोपी ने की हत्या
प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर आरोपी ने तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी में किशोर की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी निवासी मुस्तकीम का बेटा आमिर 13 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव खेत में पड़ा मिला। शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था। तितावी पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है।
इंस्पेक्टर तितावी गुरुचरण सिंह ने बताया कि गांव के आरोपी अमजद को हत्या में गिरफ्तार किया है। पुलिस का खोजी कुत्ता भी उसके घर तक पहुंचा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक की चचेरी बहन से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने दोनों को एक साथ देख लिया। उसने इस बात की जानकारी अपने चचेरी बहन व आरोपी के घर पर दी थी। इस बात को लेकर आरोपी की उसके परिजनों ने पिटाई की थी। आरोपी ने मृतक की चचेरी बहन के भाई के जरिये भी उसे बुलाने का प्रयास किया था। 13 मार्च को आरोपी अड्डे से उसे अपने साथ ले गया। आरोपी दराती मारकर व गला दबाकर उसकी हत्या की। रात्रि में घर से बोरा लेकर आया और शव को बोरे में डालकर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। आरोपी ने मृतक के साथ उसकी भाभी का मोबाइल नम्बर भी मांगा था। इस बात की जानकारी भी उसने आरोपी के परिजनों को दी थी। इस कारण आरोपी उससे काफी समय से रंजिश रख रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।