शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 21 Oct 2024 05:14 PM
share Share

पुलिस स्मृति दिवस पर एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया था।अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए थे। जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी के मद्देनजर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी रोहित कुमार निवासी फतेहगढ़ व सचिन राठी निवासी कन्नौज को उसे पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ,एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें