Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Commemorate Martyrs on Police Memorial Day

मुजफ्फरनगर : पुलिस स्मृति दिवस शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

Muzaffar-nagar News - पुलिस स्मृति दिवस पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अन्य अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दिन 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जब 1959 में लद्दाख में चीनी सैनिकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 21 Oct 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस स्मृति दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। गत 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए थे।

जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है। इसी के मद्देनजर पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें