Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice caught vehicle thief several luxury cars recovered

पुलिस ने दबोचे वाहन चोर, कई लग्जरी कारें बरामद

Muzaffar-nagar News - पुलिस ने दबोचे वाहन चोर, कई लग्जरी कारें बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 20 March 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोरों का गैंग दबोचा है। गैंग से कई लग्जरी वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस गैंग ने अन्य सदस्यों की तलाश कर वाहन बरामद करने के प्रयास में जुटी है। रविवार को इस संबंध में प्रेसवार्ता की जाएगी।

मंडी कोतवाली पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा व अन्य कई राज्यों से कार चोरी करने वाले गैंग को दबोचा है। यह गैंग अन्य राज्यों से लग्जरी कार चोरी करने के पश्चात उनके फर्जी कागजात तैयार कर यूपी व अन्य राज्यों में बेच रहे थे। गैंग से पुलिस ने कई लग्जरी वाहन भी बरामद किए है। चोरी किए गए वाहनों पर इंजन व चेसिस नम्बर भी बडी सफाई के साथ बदलने वाले गैंग से पुलिस पूछताछ में जुटी है। गैंग के कुछ अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है। रात्रि में और वाहन बरामद होने की उम्मीद जतायी जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो यह गैंग पिछले काफी समय से इस अवैध काम में लगा हुआ था। पुलिस ने बरामद हुए वाहनों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। कुछ लग्जरी कारों को पुलिस ट्रेस कर चुकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस संबंध में रविवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें