Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Bust Online Betting Gang in Patel Nagar Eight Arrested

दून में ऑनलाइन सट्टा चला रहे मुजफ्फरनगर के छह आरोपी समेत आठ गिरफ्तार

Muzaffar-nagar News - दून में ऑनलाइन सट्टा चला रहे मुजफ्फरनगर के छह आरोपी समेत आठ गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 Oct 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऐप के जरिए सट्टा लगा रहे थे। इनके कब्जे से छह लैपटॉप, अलग-अलग कंपनियों के आठ मोबाइल फोन, ₹एक लाख रुपये नगद और अन्य सामग्री बरामद की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटेलनगर थाने को मुखबिर से अवैध सट्टे की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने चन्द्रबनी चौक से बुद्धा मोहल्ला तिराहा के पास एक दो मंजिला मकान में दबिश देकर सट्टा खेलते आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। सिस्टम से ग्राहकों को पॉप-अप मैसेज भेजा जाता था, जिसके जरिए ग्राहक उनसे संपर्क कर सट्टा लगाते थे। ग्राहक को व्हाट्सऐप पर दो जुआ साइट्स के लिंक दिए जाते थे, जिसके माध्यम से वे सट्टा लगाते थे। जीतने की स्थिति में ग्राहक को पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 23 वर्षीय सलमान निवासी कैराना, शामली यूपी, 26 वर्षीय गुलजान खान निवासी ओखला, जामियानगर दिल्ली, 24 वर्षीय शाहरुख निवासी निरमानी शाहपुर, मुजफ्फरनगर यूपी, 24 वर्षीय वसीम निवासी तावली शाहपुर, मुजफ्फरनगर यूपी, 20 वर्षीय समीर निवासी तावली शाहपुर, मुजफ्फरनगर, 19 वर्षीय मोईन निवासी मिलाना दोघट बागपत, 28 वर्षीय अकरम निवासी तावली शाहपुर, मुजफ्फरनगर यूपी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें