आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को जेल भेजा
Muzaffar-nagar News - थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक आजम त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से भड़काऊ पोस्ट...

थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक आजम त्यागी निवासी ग्राम न्यामू ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से शनिवार देर रात भड़काऊ पोस्ट वायरल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु थाना चरथावल पर टीम गठित की गयी। थाना चरथावल पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।