ट्राली चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Muzaffar-nagar News - पुलिस ने मण्दवाड़ा तिराहे से एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसके पास चोरी की गई ट्राली, ट्रैक्टर और चाकू था। आरोपी की पहचान आदेश पंडित के रूप में हुई, जो गांव भाजू का निवासी है। चोरी की तहरीर 6 जनवरी को दी...
पुलिस ने मण्दवाड़ा तिराहे से एक चोर को ट्राली मय ट्रैक्टर व चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आंनद देव मिश्र ने बताया कि गांव शाहडब्बर निवासी राजीव पुत्र ईश्वर ने 6 जनवरी को ट्राली चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। पुलिस ने आदेश पंडित पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी गांव भाजू थाना बाबरी जिला शामली को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी की गई ट्राली के अलावा चोरी में प्रयोग किया गया ट्रैक्टर व एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।