अवैध हथियार बेचने का आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
खतौली के रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेडी में अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी आकाश को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी पिछले कई सालों से इस कारोबार में था। एक वायरल ऑडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के भाई को...
खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेडी मे अवैध रूप से हथियार बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है। पकडे गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आडियो वायरल में हथियारों का सौदा करने वाले आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि आरोपी युवक पिछले कई सालों से इस कारोबार को कर रहा था। करीब ढाई महीने पहले पुलिस प्रशासन को अवगत भी करा दिया गया था लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दिन निकलते ही दबोच लिया। गांव भूपखेडी गांव सुर्खियों में रहा है। विवाद के चलते गांव में पुलिस व पीएसी को तैनाती रही है। गांव में पिछले कई वर्षों से अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा था जिसके बारे में गांव के कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन को सबूत के साथ अवगत करा दिया था, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। सोमवार को अवैध हथियारों के साथ आरोपी का फोटो व आडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ तो हिन्दुस्तान ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
खबर छपते ही मंगलवार को दिन निकलते ही रतनपुरी पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, आरोपी तो फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके भाई को पकड़ लिया। दिनभर हवालात में बंद करने के बाद शाम को आरोपी को भी पकड़ लिया गया। पकड़ा गया आरोपी आकाश पुत्र ओमबीर है जो अवैध हथियारों का कारोबार करता था। पुलिस अब हथियार खरीदने वालों की भी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में रतनपुरी इंस्पेक्टर तेज सिंह का कहना है कि आरोपी को तो पकड लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हथियार भी बरामद कर लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।