पुलिस मुठभेड़ में भैंस चोर पकड़ा, घायल
Muzaffar-nagar News - जानसठ में पुलिस ने एक भैंस चोर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ। पुलिस ने चोर के पास से चोरी की भैंस, तमंचा और कारतूस बरामद किया। घायल चोर को स्वास्थ्य केंद्र में...

जानसठ । पुलिस ने मुठभेड़ में एक भैंस चोर को पकड़ा। पुलिस की पैर में गोली लगने से चोर घायल हो गया। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की भैंस, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। सीओ यतेंद्र नागर ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात्रि को कस्बे के मोहल्ला गंज निवासी राजबीर पुत्र रामस्वरूप की भैंस चोरी कर ली थी। मंगलवार की सुबह पीड़ित पशुपालक राजबीर ने थाने में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ ने बताया कि मंगलवार को दिन के करीब 4 बजे सूचना मिली कि जानसठ व खतौली मार्ग पर गांव अहमदगढ़ के जंगल में एक चोर चोरी की भैंस लेकर जा रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा पुलिस बल के साथ जंगल में पहुंचे। पुलिस ने भैंस चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो, उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से चोर घायल हो गया। पूछताछ के दौरान घायल चोर ने अपना नाम कस्बे के मोहल्ला बेरियान निवासी शाहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम उर्फ मुन्ना बताया। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की गई भैंस, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने घायल चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।