खतौली में भट्ठा कारोबारी के घर हुए लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर को जेल भेजा
Muzaffar-nagar News - खतौली में भट्ठा कारोबारी के घर हुए लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर को जेल भेजा
खतौली में दो सप्ताह पूर्व भट्ठा कारोबारी के घर लाखों की चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने लाखों की नगदी व जेवरात भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान कर दिया गया। पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि खतौली में भट्ठा कारोबारी के घर दो सप्ताह पूर्व हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है। गत 14 अगस्त को भट्ठा कारोबारी संजय सिंघल अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहने वाले अपने भाई के निधन पर शोक जताने गए थे। गत 17 अगस्त को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कारोबारी के घर का दरवाजा खुला देखा तो सूचना दी। भट्ठा कारोबारी के घर से लाखों की नगदी व जेवरात चोरी हो गए थे। चोर घर से साढ़े आठ लाख रुपए की नगदी, 12 तोले सोने की जेवरात और करीब दो किलो चांदी चोरी कर ले गए हैं।चोरी खुलासे को टीमे लगाई गई। टीम ने शनिवार को बर्फ खाने वाले रास्ते के पास से दोनों चोरों को पकड़ लिया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने एक लाख 92 हजार की नगदी व लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। पकड़े गए चोर नदीम निवासी मोहल्ला जैन नगर खतौली और नावेद निवासी मोहल्ला सराफान को गिरफ्तार किया गया। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में शामिल थाना प्रभारी उमेश रोरिया ,दरोगा विक्रांत कर्दम, नरोत्तम ,कांस्टेबल अलीम, साबिर और अजीत को एसएसपी अभिषेक सिंह ने दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
--चोरी करने के बाद पछताए चोर
शनिवार को कोतवाली पुलिस ने भट्ठा कारोबारी के घर से चोरी करने वाले दोनों चोरों को पुलिस में हिरासत में लिया। सराफान निवासी आरोपी चोर नावेद खिड़की से अंदर घुसा था। उसके बाद दरवाजा खोला गया। नदीम अंदर चला गया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने नगदी व सामान को एक पोटली में बांधकर रख दिया। चोरो का कहना है कि घटना के अगले दिन बहुत पछतावा हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कारोबारी के घर से जो भी सामान चोरी किया गया था उसमें से कोई भी खर्च नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।