Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrest Notorious Robber in Encounter Confiscate Stolen Mobile and Firearm

मुठभेड़: लुटेरे को लगी पुलिस की गोली, साथी फरार

Muzaffar-nagar News - मुठभेड़: लुटेरे को लगी पुलिस की गोली, साथी फरार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़: लुटेरे को लगी पुलिस की गोली, साथी फरार

थाना खालापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल लुटेरे से लूटा गया मोबाइल, तमंचा व एक बाइक बरामद की है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि 12 फरवरी को क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूटा था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश काली नदी पुल के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश समीर उर्फ ओसामा निवासी दर्जी वाली गली खालापार घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से लूटा गया मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश पर पहले से विभिन्न थानों में दस अपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें