पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी को पकड़ा
Muzaffar-nagar News - पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी को पकड़ा
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है।आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की रंगदारी भी मांगी थी। पकडा गया आरोपी नाबलिग डाक्टर बताया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार को सिकन्दपुर खुर्द निवासी एक महिला ने फलावदा निवासी दूसरे समाज के डाक्टर पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दुष्कर्म के दौरान बनाई गई वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। बताया गया था कि युवक ने वायरल वीडियो के नाम पर पांच लाख की रंगदारी भी महिला से मांगी थी। बडी रकम मांगे जाने पर महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। पति ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी डाक्टर के विरूद्व तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शाहदत पुत्र रहीसूदीन निवासी मोहल्ला कानी पटटी फलावदा को पकड़ लिया है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड लिया गया है आरोपी नाबलिग है पकडे गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।