Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrest Minor Doctor for Rape and Extortion Threat in Kotwali Area

पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी को पकड़ा

Muzaffar-nagar News - पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी को पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है।आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की रंगदारी भी मांगी थी। पकडा गया आरोपी नाबलिग डाक्टर बताया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार को सिकन्दपुर खुर्द निवासी एक महिला ने फलावदा निवासी दूसरे समाज के डाक्टर पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दुष्कर्म के दौरान बनाई गई वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। बताया गया था कि युवक ने वायरल वीडियो के नाम पर पांच लाख की रंगदारी भी महिला से मांगी थी। बडी रकम मांगे जाने पर महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। पति ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी डाक्टर के विरूद्व तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शाहदत पुत्र रहीसूदीन निवासी मोहल्ला कानी पटटी फलावदा को पकड़ लिया है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड लिया गया है आरोपी नाबलिग है पकडे गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें