मकान में जुआ खेलने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
मकान में जुआ खेलने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
खालापार थाना पुलिस ने मोहल्ला अबुपुरा में मकान की छत पर जुआ पकडा है। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी की पत्नी मुरादाबाद जनपद में दरोगा के पद पर तैनात है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। मौके से दो बाइक, ताश व साढे 38 हजार रुपए बरामद किए है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मोहल्ला ठाकुरद्वारा अबुपुरा निवासी राजेश जैन के घर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मकान मालिक राजेश जेन, नकीब निवासी मोहल्ला किदवईनगर, सुनील निवासी गांव बरवाला थाना शाहपुर, समून निवासी गांव नरा थाना मन्सूरपुर, विक्रांत निवासी अलमासपुर को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से दो बाइक, ताश के पत्ते, साढे38 हजार रुपए बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक राजेश अपने मकान में जुआ खिलाने के नाम पर दो हजार रुपए लेता है। आरोपी नकीब उसके मकान पर जुआ खेलने वाले लोगों को लेकर आता है। वह वर्ष 2011 में 17 लाख की लूट में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी विक्रांत की पत्नी मुरादाबाद के थाना कटष्घर में दरोगा के पद पर तैनात है।मौके से तहसीम निवासी कूकडा, लाला व विक्रम निवासीगण बागोवाली फरार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।