Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Alert for Kanwar Yatra and Mahashivratri Ensuring Safety and Peace

कांवड़ यात्रा व त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कांवड़ियों को न हो परेशानी

Muzaffar-nagar News - कांवड़ यात्रा व त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कांवड़ियों को न हो परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा व त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कांवड़ियों को न हो परेशानी

कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जहां डीएम व डीआईजी/एसएसपी ने शिव चौक पर कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया वहीं शांति समिति की बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा के दरम्यान कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न की बात कही। कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व सहायता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा व डीआईआजी/ḥएसएसपी ने आगामी त्योहारों , महाशिवरात्रि, रमजान माह, होलिका दहन, चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्धजनों एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद कर शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आगामी त्यौहारों पर आपसी सौहार्द्र, भाईचारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया गया । डीएम ने कहा कि धार्मिक संवेदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओ के जाने वाले सभी मार्गों का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर लें, जिससे किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि उपस्थित रहे।

-------

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कोई ऐसी टिप्पणी न करें जिससे माहौल खराब हो सके यदि कोई व्यक्ति पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सभी से आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

---

ईद की नमाज सड़कों पर न पढ़ा जाए

एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि झूठी अफवाहें फैलाने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईद की नमाजज को सड़कों पर ना पढ़ा जाए, सड़क मार्ग या यातायात बाधित न हो। त्योहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें।

--

कंट्रोल की स्थापना व रूट डायवर्ट करने के भी दिए निर्देश

डीएम ने कहा कि साफ-सफाई, कांवड़ यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें