पवन छाबड़ा अध्यक्ष व ओमप्रकाश उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
Muzaffar-nagar News - गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध हुए निर्वाचितगुरुवार को गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के मैम्बरों के
गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में पवन छाबड़ा अध्यक्ष व ओमप्रकाश उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिए गए। गुरुवार को गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के मैम्बरों के चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें वार्ड 9 पर एससी आरक्षित होने के कारण कोई नामांकन नहीं आने से चुनाव नहीं हो पाया था। बाकी सभी आठ वार्डों पर चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें मतगणना के दौरान वार्ड 6 पर गहमा-गहमी भी हो गई थी, जिसमें पुलिस को बीच में आना पड़ा था। शुक्रवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होना था, जिसमें अध्यक्ष पद पर पवन छाबड़ा व उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश के सामने कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण उक्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष पद पर पवन छाबड़ा व उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश के निर्वाचित होने पर समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष पद पर पवन छाबड़ा दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।