Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPassport Fair in Muzaffarnagar Citizens Seek Solutions to Pending Applications

पासपोर्ट मेले में 40 नागरिकों की सुनी शिकायतें

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के शिवचौक स्थित डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया। मेले में 40 नागरिकों ने अपनी समस्याएं पासपोर्ट अधिकारियों को बताई। यह मेला गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 26 Nov 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर। शहर के शिवचौक स्थित डाकघर में बने पासपोर्ट कार्यालय में मंगववार को पासपोर्ट मेले का आयोजन हुआ। इसमें नागरिकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं अत्यंत सुलभ रूप से प्रदान करने के लिए समस्याएं सुनी गई। दो घंटे के मेले में 40 नागरिकों ने अपनी समस्याएं पासपोर्ट अधिकारियों को दर्ज कराई। शिवचौक स्थित पासपोर्ट कार्यालय में गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से द्वारा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला लगा। इस दौरान ऐसे लोगों की शिकायतें सुनी गई, जिन्होंने पासपोर्ट सम्बन्धी सेवा के लिए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र मुजफ्फरनगर में आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल लंबित है। दोपहर ढाई बजे से शुरू हुआ मेला साढे चार बजे तक चला। इस दौरान नागरिकों ने अपनी लम्बित फाइल का निस्तारण करवाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप को जानकारी दी। अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट मेले में 40 नागरिकों की समस्या सुनकर इसका निदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें