Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPara Athlete Preeti Pal Awarded Arjuna Award by President Murmu Celebrated in Meerut

पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रीति पाल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

Muzaffar-nagar News - पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रीति पाल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 17 Jan 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on

मीरापुर के गांव हाशमपुर निवासी पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देकर सम्मानित किया। इससे उनके गांव से लेकर मुजफ्फरनगर में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उनके माता-पिता के साथ प्रीति पाल को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। मीरापुर के गांव हाशमपुरा निवासी पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रीति पाल ने गत दिनों पेरिस में पैरालंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कराया था। इसके बाद दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर और फिर गांव तक प्रीति पाल का जगह-जगह बड़ा सम्मान किया गया था। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने भी क्षेत्र में पहुंचकर मुजफ्फरनगर की बेटी का सम्मान कर मनोबल बढ़ाया। शुक्रवार को प्रीति पाल को केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अर्जुन अवार्ड देकर गौरव बढ़ाया। इस सम्मान से परिवार के साथ साथ गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है तथा बधाई दे रहे है। प्रीति पाल के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें