Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPanchayat Kalin Parvati Temple Celebrates Maa Baglamukhi Jayanti Festival with Ram Leela and Bhagwat Katha

पार्वती मंदिर में रामलीला व भागवत की अमृत वर्षा

Muzaffar-nagar News - शुकतीर्थ के पांडव कालीन पार्वती मंदिर में मां बगलामुखी जयन्ती महोत्सव के दौरान रामलीला और श्रीमद भागवत का आयोजन हुआ। चित्रकूट धाम के कलाकारों ने लंका दहन, सुग्रीव राम मित्रता और शबरी आश्रम की लीला का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
पार्वती मंदिर में रामलीला व भागवत की अमृत वर्षा

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित पांडव कालीन पार्वती मंदिर में मां बगलामुखी पीतांबरा जयन्ती महोत्सव के दौरान श्री रामलीला व श्रीमद भागवत भागवत का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार की रात्रि में चित्रकूट धाम आदर्श श्रीराम जानकी मंडल चित्रकूट धाम के कलाकारों के द्वारा लंका दहन, सुग्रीव राम मित्रता, शबरी आश्रम की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के समापन पर अमृत ज्ञान की वर्षा करते हुए चित्रकूट से पधारी कथा व्यास कुमारी भक्ति त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी भक्ति है। इंसान को इंसान की सेवा करनी चाहिए। परोपकार के कार्य करने चाहिए।

दीन दुखियों व जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए और संस्कार बुजुर्गो के पास बैठने से मिलते है। माता-पिता भी अपने बच्चों को समय दे, उनकी समस्याएं सुने। एक सप्ताह तक श्रीमद भागवत का सुनना आपके लिए तभी सार्थक सिद्ध होगाÜ कथा में ज्योतिषविद डा. अयोध्या प्रसाद मिश्र महाराज, आचार्य देवशरण त्रिपाठी, गौरव शर्मा, आशीष मिश्रा, ज्योति, तुषार, राजा भैया, कमलेश देवी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके अलावा आश्रम में नित्य हवन यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु मंत्रोचारण के बीच आहूति प्रदान करते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें