Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPanchayat Elections in Maharajpur Five Candidates Submit Nomination Papers

पांच नामांकन हुए जमा

Muzaffar-nagar News - महरायपुर गांव में ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद प्रधान पद के चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। 7 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी, और 8 फरवरी को सभी ने अपने फार्म जमा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 8 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
पांच नामांकन हुए जमा

ब्लॉक के महरायपुर गांव में ग्राम प्रधान की मौत के बाद प्रधान पद चुनाव के चलते पुरकाजी ब्लाक में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। शनिवार के दिन पांचों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए। आरओ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 फरवरी को पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। 8 फरवरी की सुबह दस बजे से पांच बजें तक पांचों प्रत्याशियों ने अपने फार्म जमा किए। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि इन नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी को होगी। 11फरवरी में नाम वापसी की तिथि तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 19 फरवरी को वोटिंग होगी। 21 फरवरी में मतगणना होगी। गांव में सभासद पद का एक पर्चा खरीदा गया था, वही पर्चा जमा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें