सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अव्वल रहा
Muzaffar-nagar News - कॉलेज में इंटरमीडिएट का 97. 38% जबकि हाई स्कूल का रिजल्ट 99.31% रहा सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अव्वल रहासरस्वती इंटर कॉलेज के छात्

कस्बे के सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के द्वारा अपने माता-पिता एवं अपने गांव और साथ ही साथ अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। शुक्रवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दसवीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ। कॉलेज में 12वीं की परीक्षा 229 छात्र-छात्राओं ने दी थी जिनमें से 6 परीक्षार्थी फेल हुए और शेष 223 परीक्षार्थी पास हुए। कॉलेज का 12वीं का रिजल्ट 97.38 प्रतिशत रहा। वहीं दसवीं में 146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से मात्र एक परीक्षार्थी फेल हुआ जबकि 145 परीक्षार्थी पास हुए। इस तरह से कॉलेज का दसवीं का रिजल्ट 99 .31 प्रतिशत रहा।इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया वहीं कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।