एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Muzaffar-nagar News - कस्बे में एक राष्ट्र, एक चुनाव सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने इस विचार का समर्थन...

कस्बे में रविवार को मोहल्ला सैनियान में स्थित एक गार्डन में पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में एक राष्ट्र, एक चुनाव सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में शामिल होकर एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया। इस दौरान कार्यकर्म में मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश को और अधिक ताकत मिलने का काम करेगा, जिसका आमजन को भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बुढ़ाना विधानसभा के पांचो मंडल अध्यक्ष, जिला कोआपरेटिव बैंक चैयरमैन रामनाथ ठाकुर, भूमि विकास बैंक चैयरमैन विनोद सैनी, युवा मोर्चा क्षेत्रिय मन्त्री विनीत बालियान, सभी शक्ति केंद्र प्रभारी मोर्चो व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष लगभग सभी ग्राम प्रधान सम्मानित पार्टी पदाधिकारी कर्त्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।