Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNew Executive Committee Sworn in at District Bar Association Ceremony

जिला बार संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Muzaffar-nagar News - कचहरी परिसर में जिला बार सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गयामुजफ्फरनगर, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हाल में नवनिर्वाचित का

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हाल में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एल्डर कमेटी सदस्य व चुनाव अधिकारियों ने चुनाव में जीते अध्यक्ष व महासचिव समेत समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हाल में आयोजित किया गया। फैन्थम हॉल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठा. कंवर पाल सिंह, महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष निश्चल त्यागी, कोषाध्यक्ष शशी प्रभा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार गौतम, सर्वेश कुमार जोशी, उपाध्यक्ष हरितोष मोहन व मौ. मोहतसिब सन्नी, सह सचिव, सचिन त्यागी, शिखा कौशिक, अखलाक चौधरी, वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार शर्मा, अनुराग, कुलदीप सिंह, रकमपाल सिंह सैनी, प्रवीण कुमार मलिक, राकेश कुमार मौर्या, कनिष्ठ सदस्य अभिषेक खोकर, अंशु तोमर, रश्मि कश्यप, आदित्य शर्मा, कैसर अली, उमा देवी को एल्डर कमेटी के सदस्य व चुनाव अधिकारियों ने शपथ दिलाने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेन्द्र मलिक, पूर्व अध्यक्ष अनिल जिन्दल व पूर्व महासचिव जितेन्द्र कुमार समेत एल्डर्स कमेटी के सदस्य व चुनाव अधिकारी तथा समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें