New Academic Session Begins at Muzaffarnagar College with Havan Ceremony जनता इंटर कालेज में नवीन सत्र का हवन से हुआ शुभारंभ, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNew Academic Session Begins at Muzaffarnagar College with Havan Ceremony

जनता इंटर कालेज में नवीन सत्र का हवन से हुआ शुभारंभ

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के मुस्तफाबाद पचेण्डा जनता इंटर कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत जितेन्द्र कुमार द्वारा हवन यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राकेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 2 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
जनता इंटर कालेज में नवीन सत्र का हवन से हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। मुस्तफाबाद पचेण्डा जनता इंटर कॉलेज में नये सत्र की शुरुआत विधिवत रूप से जितेन्द्र कुमार ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वेद पाल सिंह, उपाध्यक्ष रवि प्रधान, प्रबन्धक अजय रायल, उप प्रबन्धक प्रवेश कुमार के अलावा संजीव सरपंच, संजीव कुमार मुन्नू, सुधीर कुमार, जसवीर सिंह उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों ने हवन में आहुति दी। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में स्थित ब्रह्मचारी तथा पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और साँस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।