लापरवाही-67 वर्षीय बुजुर्ग को भी पुलिस ने जारी किया लाल कार्ड
लापरवाही-67 वर्षीय बुजुर्ग को भी पुलिस ने जारी किया लाल कार्ड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सराहनीय कार्य करने में जुटा हुआ था।जिसके चलते पुलिस ने जिन लोगो द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका थी उन्हें लालकार्ड जारी किए थे तथा मतदान केंद्रों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी थी।किन्तु मीरापुर पुलिस ने गुडवर्क के चक्कर मे मुझेड़ा निवासी 67 वर्षीय वृद्ध रहीस अहमद को भी लालकार्ड जारी कर दिया। लालकार्ड मिलते ही वृद्ध के होश उड़ गए।वृद्ध रहीस अहमद ने लालकार्ड मिलने पर कानून व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए सवालिया निशान उठाये।इतना ही नही पुलिस के खौफ के चलते वृद्ध रहीस सुबह 8 बजे ही अपने मत का प्रयोग करते ही इस डर से थाने आकर बैठ गया कि कही कोई गड़बड़ चुनाव में हो गई तो कहीं कोई उसका नाम न लिखवा दे।और देर शाम तक थाने में ही बैठा रहा।इसके अलावा कई अन्य कार्ड धारक भी अपने मत का प्रयोग करने के बाद सुबह ही थाने आकर बैठ गए और चुनाव सम्पन्न होने तक थाने ही बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।