हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा
कुन्द कुन्द जैन कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली निकाली। रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर रेलवे रोड, जानसठ रोड और रेलवे स्टेशन होते हुए...
कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कालेज में प्राचार्या प्रोफेसर रीना ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में 72 बटालियन एनसीसी के कैडिट्स ने डा विपिन कुमार बंसल, एनसीसी प्रभारी के नेतृत्व में तिरंगा रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ हुई और रेलवे रोड, जानसठ रोड, रेलवेस्टेशन होती हुई महाविद्यालय में आकर समाप्त हुईं। कैडिट्स ने 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगे का सम्मान करते हुए तिरंगें को फहराने के लिए प्रेरित किया। तिरंगा रैली का सफल बनाने में कैडिट निशांत, रजत, दिपांशु, गोपाल, शिखा, गुंजन, नेहा, प्रियांशी, शिवानी, अभिषेक आदि सहयोग रहा। रैली में महाविद्यालय के प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ, अरविन्द कुमार, डाॅ सपना जैन, डाॅ अर्चना, आशीष जैन, राहुल माहेश्वरी, रजत गुप्ता, मनोज कुमार मलिक, सतीश कुमार, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।