एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल व कर्नल नवीन पराशर के मार्गदर्शन में एनसीसी मना। इस अवसर पर नगर में विद्यालयों की बालक व बालिका कैडेट्स ने साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। राजकीय इंटर इंटर कालेज के मैदान से रविवार सुबह साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कर्नल नवीन पराशर ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन - छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा,अनुशासन और आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। एनसीसी से कैडेट्स में देश व समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। आपनी प्रतिभाओं के दम पर एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पूर्व विद्यालयों की बालिका व बालक कैडेट्स ने साइकिल पर सवार होगा जागरूकता फैलाई। रैली का नेतृत्व डीएवी इण्टर कालेज के एनसीसी प्रभारी जयवर्धन ने किया। रैली राजकीय इंटर कालेज के मैदान से शुरू होकर सुजड़ू चुंगी, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी चौक, कचहरी रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक आदि स्थानों से होकर वापस जीआइसी में संपन्न हुई। इस दौरान कैडेट्स द्वारा भारत माता की जय, एनसीसी बटालियन की जय आदि गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर जीआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट नितिन कुमार, चौं छोटूराम महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. टेशू कुमार, डीएवी इंटर कालेज के एनसीसी प्रभारी अधिकारी जयवर्धन सिंह, सूबेदार राज सिंह, बीएचएम सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, तेजविन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह अंग्रेज सिंह, सीनियर कैडेट्स अक्षय कुमार, आशुतोष वर्मा, तरुण वर्मा, अक्षिता शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।