बच्चों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घायलों के लिए दुआ की
Muzaffar-nagar News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 लोगों की निर्मम हत्या की। इस घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर दो...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 28 लोगो की हत्या से पूरे देश मे आतंकवाद के विरुद्ध आक्रोश है। शुक्रवार कोरामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष प्रार्थना की l मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने वहाँ घूमने गए 28 लोगो से उनका धर्म पूछकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश मे आतंकियों के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च करते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष प्रार्थना की तथा घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस विशेष प्रार्थना सभा मे स्कूल की डायरेक्टर डॉoसिम्मी सहोता, प्रधानाचार्य आमिर खान,कोऑर्डिनेटर स्वाती अरोडा, मनजोत कोर, कोमल राणा, खुशबू, मोनिका महक,चरणजीत कौर,विजय कुमार अनिकेत, प्रशांत कुमार, अशोक कुमार मुकेश बलराम आदि समस्त स्टाफ स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।