किड्स केयर स्कूल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Muzaffar-nagar News - 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 27 पर्यटकों की हत्या की। इसके बाद देशभर में आतंकवाद के खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया। मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक स्कूल में बच्चों और...

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद से पूरे देश मे आतंकवाद के विरुद्ध भारी आक्रोश है। शुक्रवार को मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक स्कूल में बच्चों व शिक्षकों ने आतंकी हमलें में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की l 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने वहां घूमने गए पर्यटकों में से 27 लोगो की उनका धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश मे आतंकियों के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश छाया है।देशभर में लोग मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे है तथा घर घर से आतंक के खात्मे की मांग उठ रही है। शुक्रवार को मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की।इस दौरान प्रधानाचार्या मंजू डागा, प्रबंधक विभोर डागा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।