Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNational Service Scheme Camp Concludes at Sahib Singh Degree College

स्वयंसेवकों को बताए तरक्की के गुर

Muzaffar-nagar News - साहब सिंह डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम ने स्वयंसेवकों को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 28 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
स्वयंसेवकों को बताए तरक्की के गुर

साहब सिंह डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम ने स्वयंसेवकों को उज्ववल भविष्य के निर्माण व तरक्की के गुर बताए। गांव नंगला खेपड़ स्थित साहब सिंह डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन एसडीएम ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम किसी भी लक्ष्य को साधने के लिए हमें निरंतर उस ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमें अपनी झिझक दूर करनी चाहिए। मुख्य अतिथि स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. महेश कुमार ने भी स्वयंसेवकों को ग्रामीणों व समाज को और अपने परिवार को समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक करने को कहा। इस दौरान नायाब तहसीलदार विपिन चौधरी, प्रबंधक अमरजीत सिंह, नवीन सैनी, इन्दर सिंह कश्यप, सचिन ठाकुर, ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार ने भी स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें