जिम्नास्टिक अंडर10 वर्ग में नित्या डबराल ने जीते तीन स्वर्ण
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर जिम्नास्टिक खिलाड़ियों का हरिद्वार में शानदार प्रदर्शन जिम्नास्टिक अंडर10 वर्ग में नित्या डबराल ने जीते तीन स्वर्णजिम्नास्टिक अंडर10 वर्ग मे

देवभूमि जिम्नास्टिक एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित आठवीं दो दिवसीय राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गुरुमंडल आश्रम, देवपुरा चौक, हरिद्वार में संपन्न हुआ। देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंडर-10 वर्ग में नित्या डबराल ने तीन स्वर्ण, अंडर-12 गर्ल्स वर्ग में नेतन्या ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक, जबकि अंडर-12 बॉयज वर्ग में अक्षित आर्य ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए । इसके अतिरिक्त, अंडर-19 गर्ल्स टीम ने टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले की प्रतिभा का परिचय दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक माननीय मदन कौशिक जी उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।