Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar s Poor Performance CM Dashboard Review Places District 51st in December Rankings

सीएम डैशबोर्ड में मुजफ्फरनगर फिसड्डी, प्रदेश में 51वीं रैंक

Muzaffar-nagar News - सीएम डैशबोर्ड में मुजफ्फरनगर फिसड्डी, प्रदेश में 51वीं रैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 17 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में सीएम डैशबोर्ड को लेकर हुई समीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की स्थिति काफी खराब रही है। दिसम्बर माह की समीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की प्रदेश में 51वीं रैंक आयी है। इस बार अधिकारियों के द्वारा विभिन्न कार्यों की बडी लापरवाही बरती है। जिस कारण जनपद टापटेन की सूची से बाहर हो गया है। वहीं रेवेन्यू में 59वीं और डेवलपमेंट में 34वीं रैकिंग आयी है। जबकि अक्टूबर माह में जनपद प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से अनुश्रवण के लिए एक केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। इस पोर्टल को सीएम डैशबोर्ड नाम दिया गया। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैकिंग निश्चित की जा रही है। संबंधित विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर अपने आंकडे भरे जाते है। सीएम डैशबोर्ड करीब 60 मापदंडों पर आधिरित है। जिसमें विकास और राजस्व आदि के आंकडे भी दिए जाते है। प्रदेश में विभिन्न विभगों की सेवाओं, योजनाओं आदि को ऑनलाइन इंटीग्रेट करते हुए मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ तैयार किया जाता है। सीएम डैशबोर्ड की प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। दिसम्बर माह की समीक्षा में मुजफ्फरनगर पूरे प्रदेश में 51वें स्थान पर आया है।

-----------

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

मुजफ्फरनगर। लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, कृषि कार्य, स्ट्रीट लाइट, ग्राम उन्नति योजना, पशुटीकाकरण, पीएम पोषण योजना, दिव्यांगजन पेंशन में आधार फिडिंग, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, विकास कार्य, मनरेगा और राजस्व आदि की समीक्षा हुई है।

-----------------

सितम्बर और अक्टूबर माह की रैकिंग में रहीं अच्छी स्थिति

मुजफ्फरनगर। सीएम डैशबोर्ड को लेकर सितम्बर और अक्टूबर माह में जनपद की स्थिति काफी अच्छी रही है। इन दोनों माह में जनपद टॉपटेन की सूची में रहा है। सितम्बर माह में जनपद की प्रदेश में पांचवीं रैंक आयी थी। वहीं रेवेन्यू में 6वीं और डेवलपमेंट में 17वीं रैकिंग आयी थी। वहीं अक्टूबर माह में सातवीं रैंक आयी थी।

------------------

कोट

लखनऊ स्तर पर सीएम डैशबोर्ड को लेकर दिसम्बर माह की समीक्षा हुई है। जिसमें जनपद 51 वें स्थान पर आया है। रेवेन्यू में 59वीं और डेवलपमेंट में 34वीं रैंक जनपद की आयी है।

ज्योति प्रजापति, डीएसटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें