Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar RLD s Jayant Chaudhary to Campaign for Jat Votes in Mirapur By-Elections

जाट बाहुल्य गांवों में वोटरों को साधेंगे रालोद मुखिया जयंत चौधरी

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग तिथि बढ़ने से राजनीतिक दलों को प्रचार का और समय मिल गया है। रालोद के जयंत चौधरी जाट वोटरों को साधने के लिए चार गांवों में जनसभा करेंगे। भाजपा-रालोद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 5 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग तिथि आगे बढ़ने से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए और समय मिल गया है। स्टार प्रचारक भी जनसभा कर रहे हैं। बुधवार को जाट वोटरों को साधने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी जाट बाहुल्य चार गांवों में जनसभा करेंगे। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 40 हजार मतदाता जाट हैं। भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल पहले दिन से ही जाट, गुर्जर, दलित सहित अन्य बिरादरियों के गांवों में संपर्क कर रही हैं। वहीं रालोद मुखिया जयंत चौधरी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके समाज के वोटर भाजपा नेता को टिकट देने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

इसे लेकर जयंत चौधरी का मीरापुर उप चुनाव प्रचार में बुधवार पहला दिन होगा। रालोद नेताओं ने उनके कार्यक्रम मीरापुर विधानसभा के जाट बाहुल्य गांवों में लगाए हैं। रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी बुधवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के उप चुनाव के लिए प्रचार के लिए पहुंचेंगे। उनका पहला कार्यक्रम गांव बेलड़ा, दूसरा भोकरहेडी में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर में जडवड़ के महर्षि दयानंद कॉलेज में जनसभा होगी जहां जाटों के साथ अन्य बिरादरी के वोटरों से जयंत चौधरी वार्ता करेंगे। वहीं चौथा कार्यक्रम नूनीखेड़ा के सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में होगा, जहां जयंत की जनसभा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें