Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar Pollution Control Board Seals Four Pyrolysis Plants Amid Rising Pollution Levels

प्रदूषण फैलाने वाले चार पायरोलिसिस प्लांट पर लगी सील

प्रदूषण फैलाने वाले चार पायरोलिसिस प्लांट पर लगी सील

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 20 Nov 2024 08:14 PM
share Share

बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम चर्चा में आने के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में ग्रेप-4 लागू होने पर बुधवार को चार पायरोलिसिस प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। मुजफ्फरनगर में बुधवार को एक्यूआई 245 दर्ज किया गया। बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अंकित सिंह के नेतृत्व में अधीशासी अभियंता इमरान अली, अवर अभियंता संध्या शर्मा, राजा गुप्ता, सर्वेश कुमार, दिवाकर कुमार की तीन टीम बनाकर औद्योगिक इकाईयों की जांच कराई गई। मंगलवार के बाद बुधवार को भी बुढ़ाना और औद्योगिक क्षेत्रों में टीम जांच करने के लिए पहुंची। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जनपद में चल रहे पायरोलिसिस प्लांट पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है। बुढ़ाना के गोयला में चल रहे बी एडं बी संस पायरोलिसिस प्लांट को प्रदूषण फैलाने पर सील किया गया है। इसके अलावा अटेरना में चल रहे श्री बालाजी प्रोजेक्स पर भी सील लगाई गई है। वहीं बेगराजपुर में जीके कार्बन प्राइवेट लिमेटिड व नरा स्थित मै. माही ग्रीन अर्थ प्रोडक्ट नाम के पायरोलिसिस प्लांट का सील किया गया है। इसके अलावा अन्य को भी चिन्हित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें