प्रदूषण फैलाने वाले चार पायरोलिसिस प्लांट पर लगी सील
प्रदूषण फैलाने वाले चार पायरोलिसिस प्लांट पर लगी सील
बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम चर्चा में आने के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में ग्रेप-4 लागू होने पर बुधवार को चार पायरोलिसिस प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। मुजफ्फरनगर में बुधवार को एक्यूआई 245 दर्ज किया गया। बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अंकित सिंह के नेतृत्व में अधीशासी अभियंता इमरान अली, अवर अभियंता संध्या शर्मा, राजा गुप्ता, सर्वेश कुमार, दिवाकर कुमार की तीन टीम बनाकर औद्योगिक इकाईयों की जांच कराई गई। मंगलवार के बाद बुधवार को भी बुढ़ाना और औद्योगिक क्षेत्रों में टीम जांच करने के लिए पहुंची। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जनपद में चल रहे पायरोलिसिस प्लांट पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है। बुढ़ाना के गोयला में चल रहे बी एडं बी संस पायरोलिसिस प्लांट को प्रदूषण फैलाने पर सील किया गया है। इसके अलावा अटेरना में चल रहे श्री बालाजी प्रोजेक्स पर भी सील लगाई गई है। वहीं बेगराजपुर में जीके कार्बन प्राइवेट लिमेटिड व नरा स्थित मै. माही ग्रीन अर्थ प्रोडक्ट नाम के पायरोलिसिस प्लांट का सील किया गया है। इसके अलावा अन्य को भी चिन्हित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।