पुलिस मुठभेड में एक बदमाश घायल, साथी भी दबोचा
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में शनिवार रात कोतवाली पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। एक बदमाश घायल हुआ और दूसरा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों से चोरी की दो बैटरी, तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। घायल...

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस शनिवार देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को भी दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से चोरी की दो बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बामनहेडी वाले रास्ते पर दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खडे है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से साहिल उर्फ राहुल निवासी गांव भसाना थाना बुढाना हाल निवासी मोहल्ला जामियानगर थाना खालापार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने काम्बिंग के दौरान उसके साथी सलमान निवासी अजमत कालोनी थाना खालापार को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से पुलिस ने बुढाना से चोरी की गयी दो बैट्री, तमंचे व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। ष्घायल बदमाश पर जनपद के विभिन्न थानों में 13 अपराधिक मामले दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।