मुजफ्फरनगर : मैनेजर से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में तितावी पुलिस ने मैनेजर का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक और दो तमंचे...
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने मैनेजर का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक व दो तमंचे बरामद किए हैं। थाना प्रभारी तितावी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरपड़ी गांव के कट के पास दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि घायल बदमाश आकाश उर्फ मोंटी व आर्यन उर्फ नंदू निवासी काजीखेड़ा से लूट के दो मोबाइल, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की। दोनों बदमाशों ने 18 फरवरी की रात जीओ कंपनी के मैनेजर विपिन की कार में लिफ्ट ली थी। उसके बाद उसे आतंकित करते हुए अपहरण किया और जागाहेड़ी के पास एक नलकूप पर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।